""
Advertisment

Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED धमाके में ऑपरेशन से लौट रहे 8 जवान शहीद

बीजापुर में नक्सली हमले में आठ जवान शहीद हो गए. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
jawan shahid

chhattisgarh naxalite attack (ani)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला हुआ है. यहां ऑपरेशन से लौट रहे को लेकर जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट (IED Blast)  से उड़ा दिया गया. हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी (DRG) के आठ जवान शहीद हो गए. इसे बड़ा नक्सली हमला बताया जा रहा है.  ऐसा बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास लाकर  विस्फोट किया गया. इससे वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए.

सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने तब हमला किया जब वह एंटी-नक्सली ऑपरेशन से लौट रहे थे. नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया. जवानों की टीम कटरू थाना के गांव अम्बेली के करीब पहुंची थी. जवान कुटरू-बेद्रे रोड पर ही थे, तभी उन पर हमला हुआ. हमले में शहीद होने वाले डीआरजी के 8 जवान और ड्राइवर हैं. 

हमारी सरकार लड़ाई जारी रखने वाली है: 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साईं (Vishnu Deo Sai) ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार लड़ाई जारी रखने वाली है. सुरक्षाबल के जवान उत्साह के साथ इस नक्सलवाद को खत्म करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देना है. इससे मजबूती के साथ लड़ा जा रहा है. ऐसी उम्मीद है कि उनका संकल्प जल्द पूरा होगा. सीएम के अनुसार, बस्तर के पांच जिले नक्सलवाद से काफी प्रभावित हैं. 2026 तक यहां से नक्सलवाद का सफाया होगा.

ये भी पढ़ें: भारत पहुंचा चीन का HMPV वायरस, दो राज्यों में सामने आए तीन मामले, मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी

नक्सली कायरतापूर्ण हमले करते हैं: रमन सिंह

बीजापुर आईईडी धमाके में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, "जब भी इनके खिलाफ बड़े अभियान छेड़े जाते हैं, ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले करते हैं, वे इस हमले में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार बड़े कदम उठा रही है."

newsnation chhattisgarh Chhattisgarh Naxal Attack Chhattisgarh Naxal news IED Blast Newsnationlatestnews NewsNation Conclave
Advertisment "
Advertisment
Advertisment