Advertisment

Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, मुठभेड़ में 10 जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Chhattisgarh Naxal Attack

Chhattisgarh Naxal Attack( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नक्सलियों ने डिस्क्ट्रक्ट रिजर्व गार्ड ( डीआरजी ) फोर्स की गाड़ी पर आईईडी हमला किया है. इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए हैं. हमले को अंजाम देने के लिए IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था. जानकारी मिली है कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ है. हमला इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. मौके पर फिलहाल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. 

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के डिस्क्ट्रक्ट रिजर्व गार्ड ( डीआरजी ) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर आईईडी हमला किया है. शहीद जवानों में एक ड्राइवर समेत 10 डीआरजी जवान शामिल बताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को बहुत ही दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी कीमत नहीं छोड़ा जाएगा. सीएम बघेल ने कहा कि नक्सलियों के साथ हमारी लड़ाई फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है. नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में घटी यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यहां माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन अभियान के लिए पहुंचे DRG बल पर IED विस्फोट से हमारे 10 DRG जवान व एक ड्राइवर के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. सीएम ने आगे कहा कि हम सब प्रदेशवासी शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि शहीदों के परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. 

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ CM से इस बारे में बात की है. शाह ने सीएम बघेल से फोन पर दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली. केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ CM को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Source : News Nation Bureau

urban naxalite gang Naxal Attack PM Modi on Naxalite Chhattisgarh Naxal Attack Naxal Areas naxalite naxalite terror Naxalite Attack in Chhattisgarh Naxalite Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment