logo-image

छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान घायल

इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं.

Updated on: 24 Aug 2019, 12:59 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार इसमें कुछ और नक्सलियों के भी मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है.

यह भी पढ़ें- झारखंड : वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर जब्त किया 10 लाख से ज्यादा का सामान

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे. ओरछा इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग (Firing) कर दी. मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग चली. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो वहां उन्हें मारे गए पांचों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए.