छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान घायल

इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं.

इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
हाई अलर्ट जारी : सेना के कैंप से राइफल लेकर फरार हुए दो युवक, पुलिस ने चारों ओर की नाकेबंदी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की घटना

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार इसमें कुछ और नक्सलियों के भी मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड : वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर जब्त किया 10 लाख से ज्यादा का सामान

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे. ओरछा इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग (Firing) कर दी. मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग चली. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो वहां उन्हें मारे गए पांचों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Naxal Attack Chhattisgarh Naxal
      
Advertisment