/newsnation/media/media_files/2025/01/19/ky4tdJEMVLWgY3ILRyeE.jpg)
chhattisgarh bear attack Photograph: (social)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक भालू के तांडव ने 2 लोगों की जान ले ली. यहां शनिवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब एक भालू ने दो व्यक्तियों को मार डाला और एक अन्य को घायल कर दिया. यह घटना डोंगरकट्टा गांव के पास स्थित जेलंकासा पहाड़ी पर घटी है. बताया जा रहा है कि जब कुछ ग्रामीण जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे, तभी उनके ऊपर भालू ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
इनके ऊपर हुआ था हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वन-विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुकलाल दर्रो (45) और अज्जू कुरेती (22) शनिवार सुबह जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. इसी दौरान अचानक एक भालू ने उनके ऊपर छपट पड़ा. भालू के हमले में सुकलाल दर्रो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अज्जू कुरेती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं.
जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला
इसके बाद ये सिलसिला यहीं थमा. वनकर्मी और स्थानीय लोग सुकलाल दर्रो के शव को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान भालू ने फिर से हमला कर दिया. इस बार सुकलाल के पिता शंकर दर्रो को निशाना बनाया गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. इस हमले में वन रक्षक नारायण यादव भी घायल हो गए. उनके हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. वन अधिकारियों ने बताया कि मंजर इतना गंभीर और भयावह था कि शवों को जंगल से बाहर लाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ गई.
इसलिए आक्रोशित हैं भालू
इस घटना को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में वन कर्मियों की तैनाती कर दी है. आदेश दिया गया है कि भालू की गतिविधियों पर नजर रखी जाए. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सख्त हिदायत भी दी गई है. वन अधिकारियों का मानना है कि भालू के इस आक्रोशित रवैये के पीछे जंगल में मानवीय हस्तक्षेप और भोजन की कमी हो सकती है. वहीं, घायल अज्जू कुरेती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.