छत्तीसगढ़: ITBP के जवानों में आपसी नोंकझोक में चलाईं गोलियां, 6 की मौत

इसमें अंधाधुध गोलियां चलीं जिसमें 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल में ले जाया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
murder

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी (ITBP) के कैंप में बुधवार को जवानों के बीच आपसी नोकझोंक खूनी लड़ाई में बदल गई. इसमें अंधाधुध गोलियां चलीं जिसमें 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल में ले जाया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृत जवानों में दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं. अभी इनके नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है. यह सभी जवान बाहरी राज्यों के हैं, जो यहां कैंप में तैनात किए गए थे. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढे़ं- कमलनाथ-सोनिया मुलाकात से प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर कयासबाजी तेज

नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कड़ेनार में आइटीबीपी के जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवान मारे गए हैं. वहीं, दो जवानों को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है. घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है.

घटना में मारे गए और घायल हुए जवानों का परिचय

घटना में मारे गए जवानों में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश. हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब. कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल. कॉन्स्टेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल. कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल और कॉन्स्टेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

ITBP chhattisgarh
      
Advertisment