अगर ऐसा हुआ तो 3 नहीं बल्कि 2 घंटे में खत्म हो जाएगी कॉलेज की परीक्षा

परीक्षा अवधि को तीन से घटाकर दो घंटे करने की प्लानिंग चल रही है. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 10 मई तक अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

परीक्षा अवधि को तीन से घटाकर दो घंटे करने की प्लानिंग चल रही है. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 10 मई तक अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
NEET exam in 11 languages including Hindi on 1 August

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग मुख्य परीक्षा के समय में बदलाव कर सकता है. परीक्षा अवधि को तीन से घटाकर दो घंटे करने की प्लानिंग चल रही है. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 10 मई तक अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

Advertisment

सत्र 2019-20 मुख्य परीक्षा के शुरू होते ही देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इसके चलते परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित करना पड़ा. अब स्थिति में सुधार आने के बाद एक बार फिर परीक्षा को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. 80 फीसदी विषयों की परीक्षा अभी बाकी है. मुख्य परीक्षा में करीब एक लाख 76 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. अब इन परीक्षार्थियों के बैठने से लेकर तमाम चीजों पर फिर से विचार किया जा रहा है.

ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइज्ड परीक्षा हॉल व मास्क पर फोकस है. परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह की मानें तो 11 मई से 21 मई के बीच परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है. चार मई के बाद टेंटेटीव परीक्षा समय सारणी जारी की जाएगी. रविवार के दिन भी परीक्षा ली जा सकती है. परीक्षा के समय अवधि को भी घटाने पर विचार चल रहा है. हालांकि अभी यह अंतिम निर्णय नहीं है. क्योंकि यूजीसी की एक कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव को परीक्षा नियंत्रक सहित कुलसचिव एवं कुलपति को अवगत कराया गया है. अंतिम निर्णय कुलपति लेंगे.

क्या है यूजीसी के सुझाव में

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा गठित एक कमेटी ने परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय दो घंटे करने की सिफारिश की है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वार्षिक परीक्षा 50 फीसदी अंकों की होनी चाहिए, जबकि अन्य 50 फीसदी अंक पूर्व में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित किए जाएं. आयोग ने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को कार्यपरिषद के माध्यम से प्रमोशन देने का भी सुझाव दिया है.

बताया गया कि परीक्षा के समय अवधि में अभी बदलाव को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. यूजीसी के सुझाव पर प्लानिंग चल रही है. उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति के बाद कुलपति अंतिम निर्णय लेंगे.

Source : News State

chhattisgarh bhupesh-baghel Bilaspur EXAM
      
Advertisment