स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दिया कलेक्टर के खिलाफ जांच का आदेश

सेक्रेटरी हेल्थ निहारिका बारिक ने जांच का आदेश जारी करते हुए भुवनेश यादव से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

सेक्रेटरी हेल्थ निहारिका बारिक ने जांच का आदेश जारी करते हुए भुवनेश यादव से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दिया कलेक्टर के खिलाफ जांच का आदेश

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा का मामला

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने एक और जांच बिठा दी है. कमिश्नर हेल्थ भुवनेश यादव को इसका जांच अधिकारी बनाया गया है. सेक्रेटरी हेल्थ निहारिका बारिक ने जांच का आदेश जारी करते हुए भुवनेश यादव से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है. शिखा के खिलाफ शंकर नगर रायपुर के विनोद दुबे ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की थी कि शिखा ने हेल्थ डायरेक्टर रहते बड़ा गड़बड़झाला किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश में प्रशासनिक मशीनरी पकड़ेगी रफ्तार, इसके पीछे की ये है बड़ी वजह

उन्होंने 2019-20 में हेल्थ उपकरणों को खरीदने के लिए मेडिकल कारपोरेशन को डिमांड भेजा था. मगर बेमेतरा कलेक्टर बनने के बाद रिलीविंग के दिन 16 जुलाई को कुछ कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए डिमांड लेटर में परिवर्तन करते हुए 40 करोड़ का दूसरा प्रस्ताव मेडिकल कारपोरेशन को भेज दिया. इससे सीधे तौर पर कंपनियों को फायदा पहुंचता.

निहारिका बारिक ने इस शिकायती पत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि सामान्य प्रशासन विभाग के लेटर से पता चलता है, शिखा राजपूत 16 को नहीं बल्कि 15 जुलाई को अपरान्ह कलेक्टर के लिए रिलीव हो गईं थीं. जबकि, डिमांड उन्होंने एक दिन बाद 16 जुलाई को भेजा. हेल्थ सिकरेट्री ने भुवनेश यादव से कहा है एक सप्ताह के भीतर पूरे प्रकरण की जांच कर स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराएं.

Source : आदित्य नामदेव

chhattisgarh Chhattisgarh Police Health Minister TS Singh Deo
      
Advertisment