Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में विधानसभा भवन और विधायक भवन निर्माण पर रोक

टीका ऐप्प पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो पर भारतीय जनता पार्टी के आपत्ति मानसिक दिवालियापन की दशा को दर्शाती हैं.

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
Chhattisgarh CM

Chhattisgarh CM ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालात ये हैं कि हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले 4 लाख के करीब पहुंच रहे हैं. इधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का मामलो में लगातार वृद्धि हो रही है. वही छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन और विधायक भवन के निर्माण पर रोक पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का यह बयान आया है- अभी हमारी पहली प्राथमिकता है कोविड-19 से लड़ाई 1100 करोड़ से ज्यादा के काम रोक दिए गए है और इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद. केंद्र में जिस तरह से सेंट्रल विस्टा बनाने का काम चल रहा है तो केंद्र सरकार इस विषय पर क्यों मौन है. छत्तीसगढ़ सरकार अपनी जनता के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार है, उन्होंने आगे कहा टीका ऐप्प पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो पर भारतीय जनता पार्टी के आपत्ति मानसिक दिवालियापन की दशा को दर्शाती हैं, जब वैक्सीनेशन होता है तब प्रधानमंत्री की फोटो निकलती है, और जब हमने अपना पोर्टल बनाया है जब प्रदेश सरकार इसका पूरा खर्च उठा रही है तो उसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर आवश्यक नहीं है, इसीलिए मुख्यमंत्री की तस्वीर हमने लगाई है इस पर किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर मामला: नवनीत कालरा ने जमानत के लिए दिल्ली HC का किया रुख

केंद्र ने सांसद निधि पर रोक लगाई तो कोई दिक्कत नही, लेकिन विधायक निधि हमने रोकी तो दिक्कत हो रही है, एपीएल परिवारों के लिए सवा करोड़ से ज्यादा डोज़ का आर्डर हमने दिया है, वो वैक्सीन जैसे जैसे आएगी वैसे वैसे सभी को लगेगी. अजय चंद्राकर टवीट पर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सारे जवाब दे चुके हैं, कितने टीके आर्डर किए गए हैं, किस कंपनी को किए गए और कितने पैसे दिए गए हैं, अजय चंद्राकर कभी केंद्र सरकार को भी पत्र लिखें तो बेहतर होगा.

यह भी पढ़ेंः संक्रमितों को 6 माह बाद लगे वैक्सीन, दो डोज में हो 12-16 हफ्तों का अंतरः सिफारिश

HIGHLIGHTS

  • कृषि मंत्री चौबे का यह बयान  अभी हमारी पहली प्राथमिकता है कोविड-19 से लड़ाई
  • छत्तीसगढ़ सरकार अपनी जनता के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार है
  • 1100 करोड़ से ज्यादा के काम रोक दिए गए है और इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh cm prohibits Chhattisgarh Government assembly building second wave covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment