भूपेश बघेल ने पलटा रमन सरकार का फैसला, अब राज्य में 3 कंपनियों से ही होगा बिजली कारोबार

पिछली बीजेपी सरकार ने विद्युत एक्ट 03 के तहत जनवरी-09 में राज्य बिजली बोर्ड को विघटित करते हुए पांच कंपनियों का गठन किया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
भूपेश बघेल ने पलटा रमन सरकार का फैसला, अब राज्य में 3 कंपनियों से ही होगा बिजली कारोबार

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश सरकार जल्द ही पिछली रमन सरकार का एक और फैसला पलटने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 10 साल पहले बोर्ड को खत्म करते हुए बनाई गई पांच में से दो कंपनियों को बंद कर 3 कंपनी से ही राज्य में बिजली का कारोबार करने का सैद्धांतिक निर्णय ले लिया है. होल्डिंग कंपनी ने इसका प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेज दिया है. इस पर जल्द मुहर लगने के भी संकेत हैं. सरकार ने यह फैसला अनावश्यक खर्च कम करने के लिए किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार के इस फैसले पर चुनाव आचार संहिता का असर नहीं होगा. क्योंकि ये कंपनियां सरकार का विभाग नहीं हैं. इनका गठन और संचालन कंपनी एक्ट के तहत होता है. इसलिए सरकार मार्च में ही मर्जर की अनुमति देकर अप्रैल से तीन कंपनियों को अस्तित्व में ला सकती है. अब केवल औपचारिक घोषणा का इंतजार है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट ध्वनिमत से हुआ पारित

बता दें कि पिछली बीजेपी सरकार ने विद्युत एक्ट 03 के तहत जनवरी-09 में राज्य बिजली बोर्ड को विघटित करते हुए पांच कंपनियों का गठन किया था. इसका पूरे प्रदेश में अब तक विरोध हो रहा है. बोर्ड के अमले के साथ राजनीतिक दल भी इसका विरोध करते हुए दो कंपनियों के गठन की मांग करते रहे हैं. आम लोगों की भावना को कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में शामिल करते हुए कंपनियों को नया स्वरुप देने का वादा किया था.

यह भी पढ़ें- कुत्ते के काटने से महिला की मौत, बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

इसके मुताबिक ही होल्डिंग कंपनी ने एक माह के अल्पसमय में सरकार को अपनी सिफारिश भेज दी है. सूत्रों के अनुसार होल्डिंग कंपनी ने 5 में से 2 को भंग करने की तैयारी कर ली है. इनमें से होल्डिंग और ट्रेडिंग कंपनी को भंघ किया जा रहा है. इनकी संपत्ति और अमले को तीन क‌ंपनियों में मर्ज किया जाएगा. ट्रेडिंग को डिस्ट्रीब्यूशन में और होल्डिंग को तीनों ही कंपनियों में मर्जर का प्रस्ताव है. यानि अब जनरेशन ,ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ही रहेंगी.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, जल्द ही प्रदेश के सभी घरों में पहुंचेगी बिजली

तीन कंपनियां एक नजर में :

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी-- संपत्ति -- 6000 करोड़, अमला- एक हजार अधिकारी -कर्मचारी.

ट्रांसमिशन कंपनी--- संपत्ति-- 6000 करोड़, अमला-- 1200

जनरेशन कंपनी--- 12-13 हजार करोड़, अमला--- 6000

जम्मू के बॉर्डर पर BAT की आतंकी साजिश, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

CM Bhupesh Baghel chhattisgarh state electricity board Chhattisgarh Government BJP
      
Advertisment