Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल, गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा गौठान दिवस

सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांवों में गौठान निर्मित किए गए हैं, जहां गौवंश प्रतिदिन आते है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की संस्कृति काफी सम्पन्न रही है. राज्य में दीपावली (Deepawali) के बाद होने वाले गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा की काफी मान्यता है. गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस (Gauthan Diwas) मनाया जाएगा है. इस साल सरकार राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

जारी निर्देश के अनुसार, सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांवों में गौठान निर्मित किए गए हैं, जहां गौवंश प्रतिदिन आते है. गोवर्धन पूजा के दिन उन गौठानों में गौठान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है।

यह भी पढ़ें: 5 बीवियों का खर्च उठा न सका, बन गया ठग

कार्यक्रम में परम्परागत पूजा-अर्जना के अतिरिक्त गौठान दिवस के पूर्व गौठान समिति का गठन और गौठान समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार गौठान दिवस में दिया जाएगा।

गौठान समिति में शामिल सदस्यों को बैंकों में तत्काल खाता खुलवाने को कहा गया है ताकि नवम्बर माह से इन खातों में आबंटन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो सके। जिलों के सभी गौठान सेवा समिति के सदस्यों के नाम और खातों की जानकारी 10 नवम्बर तक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को देने के निर्देश दिए गए हैं। यदि नवीन गौठान के लिए चयनित और स्वीकृत भूमि हो तो उनका भूमि पूजन पंचायत एवं ग्राम के समक्ष गौठान दिवस पर कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजनीति से संन्यास पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- हम बूढ़े हो गए, अब...

महिला स्व-सहायता समूहों को जो गौठान में विविध कार्य करते हैं और जो भविष्य में गौठान सेवा समिति के साथ गौठान कार्यों का संपादन करेंगे, इन सभी स्व-सहायता समूहों की सहभागिता भी गौठान दिवस के कार्यक्रम में सुनिश्चित करने को कहा गया है। गौठान दिवस के कार्यक्रम हेतु समय और रूपरेखा आदि स्थानीय स्तर पर तय किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल. 
  • गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जाएगा है.
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आधिकारिक निर्देश.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Chhattisgarh Government chhattisgarh Gauthan Diwas chhattisgarh-news CM Bhupesh Baghel
Advertisment
Advertisment
Advertisment