छत्तीसगढ़: CRPF ने सुकमा में 4 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद

सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि गुरिल्ला रणनीति और जंगलों में युद्ध करने में सिद्धहस्त सीआरपीएफ की इस विशेष यूनिट ने जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: CRPF ने सुकमा में 4 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद

सुकमा में 4 नक्सली ढेर (सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष यूनिट के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. अर्धसैनिक बल की यूनिट ने यह जानकारी दी.

Advertisment

जगरगुंडा क्षेत्र में बीमापुर से लगभग एक किलोमीटर अंदर जंगली क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग छह बजे कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) यूनिट के खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'घटनास्थल से यूनीफॉर्म पहने चार नक्सलियों के शव, एक इंसास रायफल और दो 303 रायफलें बरामद हुईं.'

उन्होंने कहा कि गुरिल्ला रणनीति और जंगलों में युद्ध करने में सिद्धहस्त सीआरपीएफ की इस विशेष यूनिट ने जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए है.

Source : IANS

छत्तीसगढ़ नक्सली chhattisgarh naxals killed CRPF Naxalism sukma cobra battalion सुकमा
      
Advertisment