बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है भारत की सटीक गेंदबाजी : आरोन
गुजरात : ईडी ने मानव तस्करी मामले में आरोपी भरतकुमार पटेल को किया गिरफ्तार
ये हैं बी-टाउन के वो सेलेब्स, जो तलाक के बाद भी पार्टी से लेकर वेकेशन पर जाते हैं साथ
Bihar Poster Politics: बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू, एकजुट दिखी एनडीए
IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 77 पर गंवाए तीन विकेट
महाराष्ट्र के ठाणे में विधायक के बंगले के सामने दो गुटों के बीच फायरिंग, एक शख्स घायल
'इंडी' गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करती है : गौरव वल्लभ
Disha Salian Case: आदित्य ठाकरे को मिली बड़ी राहत, दिशा सालियन मौत मामले में क्लीन चिट

दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ के किसानों की खुशियां होंगी दोगुनी, जानें कैसे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. ये राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. ये राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में दी जाएगी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Bhupesh Baghel

दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ के किसानों की खुशियां होंगी दोगुनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. ये राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में दी जाएगी. दीपावली पर्व के ठीक पहले राज्य के 21 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपये मिलने से उनकी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी. एक नवंबर को कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि जारी करने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसको मिलाकर राज्य के कृषकों को कुल 4548 करोड़ रुपये की राशि मिल जाएगी.

Advertisment

गौरतलब है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में फसल उत्पादकता एवं फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए आदान सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान खरीफ वर्ष 2019 से लागू किया गया है. वर्ष 2019 में धान और गन्ना के उत्पाद 19 लाख किसानों को 5702 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि जारी की गई थी.

वर्ष 2020 में धान एवं गन्ना के उत्पादक कृषकों को योजना के तहत चार किश्तों में आदान सहायता राशि प्रदान की जा रही है. धान और गन्ना उत्पादक कृषकों को पहली किश्त की राशि 1525 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान 21 मई 2021 को और दूसरी किश्त की राशि 1522 करोड़ 03 लाख रुपये का भुगतान 20 अगस्त 2021 को किया जा चुका है. तीसरी किश्त के रूप में धान उत्पादक कृषकों को 1500 करोड़ रुपये का भुगतान एक नवंबर 2021 को किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यूज़ नेशन से कहा है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए राज्य के किसानों को दी जा रही आदान सहायता के चलते खेती किसानी समृद्ध हुई है. राज्य में खेती-किसानी का रकबा और किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है. खेती छोड़ चुके लोगों का भी रुझान खेती की ओर बढ़ा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे का विस्तार किया गया है.

उन्होंने ने कहा कि अब इस योजना में खरीफ की समस्त फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया गया है. खरीफ फसलों और उद्यानिकी फसलों के उत्पादक कृषकों को भी अब आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी. दरअसल छत्तीसगढ़ में धान के बदले अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ के मान से 10 हजार रुपये की आदान सहायता और वृक्षारोपण करने वाले किसानों को आगामी तीन वर्ष तक प्रति एकड़ के मान से 10 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है.

Source : MOHIT RAJ DUBEY

Chhattisgarh Government Chhattisgarh farmers farmers diwali gift farmers gift
      
Advertisment