logo-image

छत्तीसगढ़ः 36 जगहों पर ED की छापेमारी, करोड़ों की नगदी के साथ बेशकीमती सामान बरामद

जांच एजेंसी को आरोपियों के पास से करीब चार करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी सहित कई बेशकीमती सामान बरामद हुए हैं.

Updated on: 11 Oct 2022, 11:58 PM

highlights

  • छत्तीसगढ़ की 38 जगहों पर छापेमारी की है
  • करीब चार करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी बरामद
  • सरकारी अधिकारियो की संदिग्ध भूमिका सामने आई है

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ की 38 जगहों पर छापेमारी की है. एजेंसी ने एक सर्च अभियान को अंजाम दिया है. इस जांच अभियान के दौरान जांच एजेंसी को आरोपियों के पास से करीब चार करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी सहित कई बेशकीमती सामान बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोयले का टेंडर घाटाला सामने आया है. इसमें कारोबारियो के साथ सरकारी अधिकारियो की संदिग्ध भूमिका सामने आई है. इस मामले में पुख्ता जानकारी के आधार पर ये छापेमारी की गई है. ये छापेमारी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में स्थित एक चार्टेड एकाउंटेंट विजय मालू, रायगढ़ में आईएएस अधिकारी रानू साहू , महासमुंद्र में कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के घरों के समेत कई अन्य जगहों पर भी मारी गई है.

इस मामले की जांच में ईडी की टीम को कई अहम सबूत मिले हैं. इससे यह पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में कई वरिष्ठ नेताओं, राज्यों में कई वरिष्ठ अधिकारी और कोयले का कारोबार करने वाले बिचैलियों के बीच विशेष साठगांठ है. यह लेवी वसूली का खेल चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई सरकारी अधिकारियों की मदद से करोड़ों रुपये की मनी लाॅन्ड्रिंग की जा रही थी. जांच एजेंसी के रडार पर फिलहाल 500 करोड़ रुपये की मनी लाॅड्रिंग का मामला बनता दिखाई दे रहा है. यह राशि जांच के बाद और बढ़ सकती है.