/newsnation/media/media_files/2025/02/09/0f3KgX5n0TWIut8cxeg8.jpg)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर 12 नक्सली ढेर Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस बीच राज्य के बीजापुर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि दो जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया.
दो जवान भी हुए शहीद
इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में दो जवान भी शहीद हो गए हैं. जबकि दो जवान घायल भी हुए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. बता दें कि डीआरजी, एसटीफ और बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम रविवार सुबह से ही नक्सलियों के साथ मुठभेड़ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है.
Chhattisgarh: 2 jawans lost their lives, 2 injured in an encounter with Naxalites in the forests under the National Park area of District Bijapur. Search operation is going on: Bastar Police
— ANI (@ANI) February 9, 2025
12 Naxalites have also been killed in the encounter https://t.co/6M8Z5sLzkvpic.twitter.com/QJXrM8W9k3
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके के जंगलों में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलने लगी. जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फिलहाल रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.
बरामद किए गए ऑटोमैटिक हथियार
बता दें कि ये मुठभेड़ बीजापुर-नारायणपुर सीमा में पर हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. जबकि दो जवान शहीद हो गए. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीफी और महाराष्ट्र की C-60 के जवान शामिल हुए. मारे गए नक्सलियों के शवों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं. इस मुठभेड़ में घायल दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर भेजा गया है.