छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 58 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 38 मामले सामने आए हैं. सूरजपुर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति का नमूना राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में परीक्षण के लिए भेजा गया था.
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने वाले डॉक्टर ने चलाया प्लाज्मा दान अभियान
व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.छत्तीसगढ़ के उत्तर में बसे सरगुजा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है.सरगुजा क्षेत्र में सूरजपुर समेत पांच जिले शामिल हैं.
Source : Bhasha