नहीं रहे कॉमेडी यूट्यूबर दिल से बुरा लगता है बोलने वाले देवराज पटेल, रायपुर में बेकाबू ट्रक ने कुचला

छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल सोशल मीडिया पर दिल से बुरा लगता है वीडियो से काफी लोकप्रिय हुए थे. हाल ही में मुख्यमंत्री बघेल के साथ भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था.

छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल सोशल मीडिया पर दिल से बुरा लगता है वीडियो से काफी लोकप्रिय हुए थे. हाल ही में मुख्यमंत्री बघेल के साथ भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
dil se

देवराज पटेल, कॉमेडी यूट्यूबर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर और दिल से बुरा लगता है मीम्स से फेम्स होने वाले देवराज पटेल अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और फैंस के बीच मातम का माहौल छा गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया.. दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: 

Advertisment

सड़क हादसे में देवराज पटेल की मौत

छोटी सी उम्र में सबको हंसाने वाले और ''दिल से बुरा लगता है'' के एक डायलॉग से मशहूर होने वाले कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सोमवार को रायपुर के लाभांडी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, देवराज पटेल अपने मित्र के साथ बाइक से यूट्यूब के लिए वीडियो सूट करने जा रहे थे. इसी दौरान तेलीबांधा नाका क्षेत्र में स्थित लाभांडी के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने उनके दोस्त को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हालांकि, हालत उनकी भी गंभीर बनी हुई है. 

chhattisgarh-news chhattisgarh-news-hindi YouTuber Devraj Patel YouTuber Devraj Patel dies YouTuber Devraj Patel dies road accident road accident raipur
      
Advertisment