भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद प्रदेश की व्यवस्था में एक बड़ा बदलाब किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने फैंसले के तहत दर्जनों आईएएस अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादले कर उनके प्रभार बदल दिए हैं. इन ताबड़तोड़- तबादलों को छत्तीसगढ़ सरकार का अब तक का सबसे बड़ा तबादला बताया जा रहा है. बता दें कि 43 से ज्यादा अधिकारियों का तबादला किया गया है. 42 आईएएस के तबादले के साथ ही सालों से दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रहे भारतीय वन सेवा के पीसी शुक्ला, संजय शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, वी रामाराव और संजय ओझा की सेवाएं वन विभाग को वापस की गई. आपको बता दें कि यह आदेश बीती रात 1:00 बजे जारी किया गया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल से ज्यादा चर्चा में 'पापा', सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट
यह बने हैं नए कलेक्टर
संजय अलंग को बिलासपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं नीलेश क्षीरसागर को जशपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. टोपेश्वर वर्मा दंतेवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे. यशवंत कुमार को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है. पदुम सिंह एक्का को नारायणपुर का नया कलेक्टर, सुनील कुमार जैन महासमुंद के नए कलेक्टर वहीं निलेश कुमार महादेव जशपुर के नए कलेक्टर होंगे.
Source : News Nation Bureau