छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पुणे में होंगे ’महात्मा फुले समता पुरस्कार’ से सम्मानित

समता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा सामाजिक, राजनीतिक, साहित्य, पत्रकारिता जैसे कई क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को महात्मा फुले समता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

समता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा सामाजिक, राजनीतिक, साहित्य, पत्रकारिता जैसे कई क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को महात्मा फुले समता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
bhupenda bahels

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 28 नवंबर को महात्मा फुले की 131वीं पुण्यतिथि समता दिवस के मौके पर पुणे में 'महात्मा फुले समता पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा. पुणे के महात्मा फुले स्मारक 'समता भूमि' में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा आयोजित समारोह में परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को फुले पगड़ी, मानद शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे. गौरतलब है कि समता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद् द्वारा सामाजिक, राजनीतिक, साहित्य, पत्रकारिता जैसे कई क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को महात्मा फुले समता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को अपने कार्यकाल के दौरान समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने की दिशा में किए गए असाधारण महत्वपूर्ण कार्यों के लिए इस वर्ष के पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पशुपालकों और भूमिहीनों को आय और रोजगार से जोड़ने के लिए गोधन न्याय योजना और भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने के मकसद से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की गई है. सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गांवों में निर्मित किए गए गौठानों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं को आय मूलक गतिविधियों से जोड़ा गया है.

Source : MOHIT RAJ DUBEY

Chhattisgarh cm CM Bhupesh Baghel Mahatma Phule Samta Puraskar Samta diwas mahatma phule death anniversary
Advertisment