एक्‍शन में छत्‍तीसगढ़ के CM बघेल, कई अफसरों को हटाया, गौरव सचिव, टामन होंगे विशेष सचिव

छत्‍तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल एक्‍शन मोड में आ गए हैं.

छत्‍तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल एक्‍शन मोड में आ गए हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
एक्‍शन में छत्‍तीसगढ़ के CM बघेल, कई अफसरों को हटाया, गौरव सचिव, टामन होंगे विशेष सचिव

छत्‍तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल एक्‍शन मोड में आ गए हैं. उन्‍होंने मुकेश गुप्ता को ईओडब्ल्यू और एसीबी को चलता किया है. 1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्लै को पुलिस मुख्यालय के विशेष महानिदेशक (गुप्तवार्ता) का प्रभार सौंपा गया है। 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता को विशेष महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) और 1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल विशेष कार्यबल और प्रशासन पुलिस मुख्यालय का प्रभार सौंपा गया है। बस्तर के कमिश्नर टामन सिंह सोनवानी को विशेष सचिव बनाया गया है, जबकि ओएसडी प्रवीण शुक्ला बनाए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भूपेश बघेल की सरकार पर उम्‍मीदों का बोझ, एक लाख करोड़ की सीमा लांघ सकता है छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट

मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू और एसीबी के संजय पिल्लै खुफिया चीफ होंगे. वहीं अशोक जुनेजा एडीजी इंटेलिजेंस थे. इन पर कांग्रेस का आरोप है कि इन्होंने अधिकारियों के साथ सीडी कांड में जबरिया भूपेश बघेल का नाम घसीटा और रातों-रात भूपेश बघेल के साले और पत्रकार विनोद वर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया.

उसके बाद से ही अशोक जुनेजा से कांग्रेस बेहद खफा थी. भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही चार सीनियर पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये. 1988 बैच के IPS संजय पिल्लै इससे पहले डीजी ईओडब्ल्यू और एसीबी थे. नान घोटाला मामले में जिस तरह से इस विभाग की कार्यवाही सामने आई, उस समय से ही मुकेश गुप्ता कांग्रेस के निशाने पर थे और साथ ही जिस प्रकार से भूपेश बघेल और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

यह भी पढ़ेंः छत्‍तीसगढ़ की सियासत में भूचाल लाने वाले सेक्स सीडी कांड में जेल जा चुके हैं भूपेश बघेल, जानें क्‍या था सीडी कांड

बयान के अनुसार, छह आईएएस अफसरों में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव 1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव होंगे। उनके अलावा उद्योग विभाग में पदस्थ प्रवीण शुक्ला को मुख्यमंत्री का ओएडी बनाया गया है। शुक्ला के पास उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

बयान में कहा गया है कि सरगुजा के आयुक्त टी.एस. सोनवाली को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। 2012 बैच के आईएएस तारण प्रकाश सिन्हा को मुख्यमंत्री का उपसचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के उपसचिव के साथ-साथ उन्हें आयुक्त (सह संचालक) जनसंपर्क की जिम्मेदारी भी दी गई है।

बयान के अनुसार, 2004 बैच के आईएएस अन्बलगन पी. को जनसंपर्क विभाग के साथ छत्तीसगढ़ संवाद के विशेष सचिव से मुक्त कर दिया गया है। अन्बलगन को चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर जनसंपर्क का प्रभाार दिया गया था। उन्हें अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विशेष सचिव के साथ ही राज्य विपणन संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बयान के अनुसार, 2008 बैच के आईएएस चंद्रकांत उईके को आबकारी विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। उईके इससे पहले निदेशक जनसंपर्क थे। ऊईके को वाणिज्यकर आबकारी के संयुक्त सचिव के साथ-साथ संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि बिलासपुर के आयुक्त टी.सी. महावर को सरगुजा के आयुक्त का भी प्रभार दिया गया है। महावर 2000 बैच के आईएएस हैं।

Source : ADITYA NAMDEO

bhupesh-baghel Chhattisgarh cm officers transfer cm in action mode
Advertisment