Chhattisgarh : गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए CM बघेल, हाथ पर सोंटे भी खाए

छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा के अनुसार सीएम बघेल के हाथ पर सोंटे का प्रहार

author-image
IANS
एडिट
New Update
Bhupesh Baghel

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है. इस परंपरा को निभाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने हाथ पर सोंटे का प्रहार कराया. परंपरा के अनुसार दीपावली के अगले रोज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पाटन ब्लाक के ग्राम जजंगिरी और कुम्हारी पहुंचकर गौरा गौरी की पूजा पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री बघेल के हाथों पर परंपरा अनुसार सोंटे से प्रहार किया. लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है. मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं.

Advertisment

जजंगिरी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे. मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद कुम्हारी में भी गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए. यहां पर भी मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर लोक परंपरा का आनंद लेना बहुत सुख देता है. आप लोगों के बीच हर बार आता हूं मुझे बहुत खुशी होती है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौरा गौरी की पूजा के साथ नगर भ्रमण भी किया.

इस मौके पर वे शहरवासियों से मिले. सभी ने उनका गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया. गड़वा बाजा की सुमधुर ध्वनि के साथ अभूतपूर्व दृश्य कुम्हारी नगर में दिखा. लोकपर्व के अपूर्व उत्साह में पूरा शहर मुख्यमंत्री के साथ सरोबार दिखा. उत्साह से भरे चेहरे, नृत्य करते लोग. दीपावली का लोक जीवन का अपूर्व आनंद, जिसने भी यह दृश्य देखा अभिभूत हो गया.

Source : IANS

latest-news Gaura-Gauri Puja chhattisgarh hindi news CM Baghel
      
Advertisment