Advertisment

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालते ही किया प्रशासन में बड़ा फेरबदल

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालते ही बुधवार को प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है .

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालते ही किया प्रशासन में बड़ा फेरबदल

डीएम अवस्थी को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालते ही बुधवार को प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है . जिसके तहत डीएम अवस्थी को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है .कौन हैं डीएम अवस्थी और क्या हैं बघेल सरकार के बड़े फैसले.देखिए रिपोर्ट में .प्रदेश में सरकार बदली . शासन बदला और अब प्रशासन . सत्ता बदलते ही सीएम भूपेश बघेल ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिये और इन्हीं फैसलों में से एक है. नए डीजीपी को नियुक्त करना .

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : CM बनते ही भूपेश बघेल ने किया प्रशासनिक फेरबदल, गौरव द्विवेदी मुख्यमंत्री सचिव बने

डीएम अवस्‍थी को छत्‍तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है . गृह विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया . बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि डीजीपी बदला जाएगा और आखिरकार डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त करने का आदेश दे दिया गया . नए डीजीपी बनने जा रहे डीएम अवस्थी . एएन उपाध्याय की जगह लेंगे .बता दें कि डीएम अवस्थी का पूरा नाम दुर्गेश माधव अवस्थी है जो भारतीय पुलिस सेवा 1986 बैच के अफ़सर हैं . अवस्‍थी इससे पहले विशेष महानिदेशक नक्‍सल ऑपरेशन का पद संभाल रहे थे . जो अब डीजीपी के साथ साथ नक्सल ऑपरेशन, EWO और ACB की भी कमान संभालेंगे .

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के पिता का विवादित बयान, कहा कैबिनेट में ब्राह्मणों को न मिले जगह

डीएम अवस्थी को हाउसिंग कारपोरेशन से मुक्त किया गया है . इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 8 नए IPS मिले हैं . इनमें 3 छत्तीसगढ़ के मूल के हैं . ये राज्य के लिए अब तक रिकार्ड है .इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में डायरेक्ट IPS राज्य को नहीं मिले थे . छत्तीसगढ़ आने वाले नए IPS अफसरों में UPSC में170वीं रैंक पाने वाले जितेंद्र यादव, 203वीं रैंक हासिल करने वाली अंकिता शर्मा और 571वीं रैंक हासिल करने वाले योगेश पटेल शामिल हैं .

वहीं 193वीं रैंक हासिल करने वाले दिल्ली के अन्जेनया वार्षेन्य, 219 वीं रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के स्मित लोढ़ा, 228वीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के पुष्कर शर्मा , 624वीं रैंक हासिल करने वाले तेलंगाना के येडावेल्ली अक्षय, 779वीं रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के चवन किरण गंगाराम शामिल हैं . कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है जो अगले कुछ समय तक जारी रहने वाली है .

Source : ADITYA NAMDEO

DM Awasthi DGP Chhattisgarh bhupesh-baghel Chhattisgarh cm
Advertisment
Advertisment
Advertisment