मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार लोगों का पैसा एक मार्च से दिलाया जाएगा

सरकार के लगातार कर्ज लेने की वजह से राज्य में प्रति व्यक्ति कर्ज का बोझ 16 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये से अधिक हो गया है

सरकार के लगातार कर्ज लेने की वजह से राज्य में प्रति व्यक्ति कर्ज का बोझ 16 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये से अधिक हो गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार लोगों का पैसा एक मार्च से दिलाया जाएगा

भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनावी वादों की वजह से जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. दो महीने में सरकार ने साढ़े छह हजार करोड़ रुपये का लोन ले चुकी है. दो दिन पहले ही एक हजार करोड़ स्र्पये की प्रतिभूति (security bond) बेचा गया है. यह कर्ज 8.18 फीसद ब्याज के साथ छह वर्ष में चुकाना है. इससे पहले 12 फरवरी को सरकार ने हजार करोड़ का बांड बेचा था. सरकार के लगातार कर्ज लेने की वजह से राज्य में प्रति व्यक्ति कर्ज का बोझ 16 हजार से बढ़कर 18 हजार स्र्पये से अधिक हो गया है.

Advertisment

चालू वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी एक महीना शेष है, लेकिन सरकार कर्ज की तय सीमा के करीब पहुंच चुकी है. पिछले दिनों विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया था कि राज्य ने इस साल अब तक 12462 करोड़ का कर्ज लिया है जो आरबीआइ से स्वीकृत सीमा के भीतर ही है. उन्होंने यह भी बताया कि 2019-20 में हम 10 हजार 931 करोड़ स्र्पये तक कर्ज ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं की  

सत्ता में आते ही कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी और धान 2500 स्र्पये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद के चुनावी वादे को पूरा करने का ऐलान किया. सरकार करीब 6100 करोड़ का कर्ज माफ कर रही है. वहीं, धान का समर्थन मूल्य 2500 करने के लिए सरकार को करीब 54 सौ करोड़ से अधिक की जरूरत थी. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार तीन सौ स्र्पये प्रोत्साहन राशि देने के लिए 27 सौ करोड़ की व्यवस्था कर गई थी. इस वजह से मौजूदा सरकार को भी करीब इतने की और व्यवस्था करनी पड़ रही है. दोनों मिलाकर सरकार को लगभग 8875 करोड़ की जरूरत है.

Source : News Nation Bureau

congress chhattisgarh raipur bhupesh-baghel RBI bank loan cheating companies security bond per capita debt
      
Advertisment