logo-image

छत्तीसगढ़ : विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू

यह बजट सत्र एक अप्रैल तक चलेगा, इस दौरान कुल 22 बैठकें होंगी.

Updated on: 24 Feb 2020, 01:14 PM

छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है. यह बजट सत्र एक अप्रैल तक चलेगा, इस दौरान कुल 22 बैठकें होंगी. राज्यपाल के अभिभाषण में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, युवा महोत्सव से लेकर धान खरीद समेत सरकार की अन्य उपलब्धियों जिसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आए बदलाव का उल्लेख रहा.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा, खेती बन रही फायदे का सौदा

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार का वर्ष 2020-21 का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 फरवरी को पेश करेंगे. इस बार राज्य का बजट एक लाख करोड़ से ज्यादा का होने का अनुमान है. बीते साल वर्ष 2019-20 का बजट 95 हजार 899 करोड़ का था. बजट सत्र एक अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 22 बैठकें प्रस्तावित है. होली के मौके पर एक सप्ताह विधानसभा की कार्रवाई स्थगित रहेगी.