/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/EXAM-57.jpg)
Chhattisgarh माध्यमिक शिक्षा मण्डल परीक्षा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा 1 मार्च शुक्रवार से शुरू हो गई वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च को प्रारंभ होगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कॉड भी बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान समय सयम पर ये टीम परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हुई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी है. पहली बार ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा हो रही है आंसर शीट इस बार ओएमआर शीट की तरह दी गई है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को मेरी ओर से अनंत शुभकामनाएं। तनाव में न रहें और भय मुक्त होकर परीक्षा दें। कड़ी मेहनत ही सफलता की एकमात्र कुंजी है।
आप सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 1, 2019
कक्षा दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें रायपुर जिले में 141 केन्द्र बनाए गए हैं. राज्य में 126 परीक्षा केन्द्र हैं, जिनकी पहचान संवेदनशील के दर्जे में है और 60 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं. इन परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से हो रहा समुद्री जीवाश्म पार्क का विकास, पाए गए करोड़ों साल पुराने जीवाश्म
कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख 88 हजार 320 छात्र छात्राएं शामिल हो रहें हैं. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरू होगी, जिसमें 2 लाख 62 हजार 491 परीक्षार्थी शामिल होगें. रायपुर जिले में ही कल 30851 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उड़न दस्ते के रूप में 204 टीमें गठित की गई है. परीक्षा सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us