New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/25/BreakingNewsNation.jpg)
Chhattisgarh Blast( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Chhattisgarh Blast( Photo Credit : social media)
Chhattisgarh blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक्सप्लोसिव बनाने वाली एक फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तकरीबन छह लोगों के घायल होने की खबर है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित एक्सप्लोसिव बनाने वाली एक फैक्ट्री युनिट में हुआ है. बेमेतरा में हुए एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में विस्फोट के मद्देनजर, डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, "कुल सात मरीजों को यहां लाया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गई है, बाकी छह मरीजों का इलाज चल रहा है. छह मरीजों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं, इसकी पुष्टि एक्स-रे के बाद ही की जा सकती है.”
#WATCH | Raipur, Chattisgarh: On blast at an explosive factory in Bemetra, Assistant Professor, Dr Bhim Rao Ambedkar Memorial Hospital, Dr Shivam Patel says, "Total seven patients were brought...Out of which one was brought dead, the rest six patients are undergoing… pic.twitter.com/UPNeEcuUUl
— ANI (@ANI) May 25, 2024
सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने बताया कि, मामले का अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे थे. अबतक हादसे में छह लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
#WATCH | Chhattisgarh: Six injured after a blast at an explosive factory in Bemetra. Details awaited: Bemetara Collector Ranbir Sharma pic.twitter.com/tFpJ2Y00Id
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले बिल्कुल ऐसी ही मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रासायनिक कारखाने में भी पेश आया था, जहां से नौ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए थे. फिलहाल मामले में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
Source : News Nation Bureau