संचार संकर्म समिति की बैठक में चली शराब और मुर्गा पार्टी, SDM ने मांगा जवाब

मामले में एसडीएम ने संबधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल जनपद पंचायत कोटा की संचार संकर्म समिति की बैठक आयोजित की गई थी.

मामले में एसडीएम ने संबधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल जनपद पंचायत कोटा की संचार संकर्म समिति की बैठक आयोजित की गई थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
संचार संकर्म समिति की बैठक में चली शराब और मुर्गा पार्टी, SDM ने मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का मामला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब व मुर्गा पार्टी करने का एक मामला सामने आया है. मामले में एसडीएम ने संबधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल जनपद पंचायत कोटा की संचार संकर्म समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इसके लिए कोरीडेम के कृषक कुटीर को पहले से ही आरक्षित कर रखा गया था. तय समय में संचार एवं संकर्म समिति के सदस्य व जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे. समिति की बैठक के लिए दोपहर का समय तय किया गया था. तय समय पर बैठक शुरू हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आजकल पानी भी मुफ्त में नहीं मिलता, लेकिन इस गांव में दूध भी फ्री मिलता है

बैठक के बाद दोपहर भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. लंच टेबल में अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी साथ साथ बैठे और लंच किया. लेकिन इस दौरान लंच टेबल पर ही अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने जमकर जाम छलकाया और मुर्गा पार्टी की.

मामले में एसडीएम ने संचार एवं संकर्म समिति के सदस्यों के अलावा मीटिंग पार्टी में शामिल अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इधर बैठक के बहाने पार्टी करने पर सवाल उठ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh Chhattisgarh Police Bilaspur Alcohol and Mruga Party
Advertisment