केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में कोरोना को टक्कर देने में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में सबसे आगे है, जिसने बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को रोकने में सफलता प्राप्त की है.

केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में सबसे आगे है, जिसने बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को रोकने में सफलता प्राप्त की है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)

कोरोना महामारी से लड़ाई में छत्तीसगढ़ की बेहतर प्रबंधन और कुशलता नजर आ रही है. प्रदेश का 81 प्रतिशत भाग ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में सबसे आगे है, जिसने बेहतर प्रबंधन कर कोरोना को रोकने में सफलता प्राप्त की है.

Advertisment

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें संक्रमण मुक्त जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची में देशभर में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ के जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं, जहां आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल के बाद शुरू की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : पुलिस और समाज सेवियों की मदद से लोगों तक खाना पहुंचा रहीं 'खाना बैंक'

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 23 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश का सिर्फ एक जिला ही रेड जोन में शामिल है तथा चार जिलों में पिछले 10 दिनों में कोई भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रबंधन और प्रशासनिक कुशलता से कोरोना से जंग लड़ा जा रहा है. यही वजह है कि अधिकतर जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिलने पर प्रदेश का 81 फीसदी भाग ग्रीन जोन में शामिल है, जो कि देश के सभी राज्यों से अधिक है.

Source : News State

chhattisgarh raipur
      
Advertisment