छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर जमकर हुआ हंगामा

विधानसभा सत्र के आज आठवें दिन प्रश्नकाल में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ.

विधानसभा सत्र के आज आठवें दिन प्रश्नकाल में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर जमकर हुआ हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा (फाइल फोटो)

विधानसभा सत्र के आज आठवें दिन प्रश्नकाल में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि 31 दिसंबर 2018 की स्थिति में कुल कितने बेरोजगार पंजीकृत हैं. शिवरतन शर्मा ने आगे कहा, सरकार की घोषणा पत्र में तो घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार की बात हुई थी. शिक्षामंत्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 23,25,085 पंजीकृत बेरोजगार हैं. बेरोजगारी भत्ता देने की बात विचाराधीन है.

Advertisment

शिवरतन शर्मा ने पुनः पूछा कि समय सीमा तो बताईये. आप रोजगार भत्ता कब से देंगे. इस पर शिक्षामंत्री ने कहा कि जल्द ही देंगे. इसी बीच अजय चंद्राकर ने कहा कि समय सीमा बताने से सदन की गरिमा बढ़ती है. शिवरतन शर्मा ने फिर सवाल दागा कि 23 लाख बेरोजगारों को कितना भत्ता दिया जाएगा. साथ ही उन्हें कब तक रोजगार दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस प्रश्न में एक भी जवाब नहीं आया है. उसके बाद सदन में जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई. शिवरतन शर्मा ने कहा कि 23 लाख बेरोजगारों को सरकार धोखा देने का काम कर रही है. शिक्षामंत्री ने इस पर कहा कि शिवरतन शर्मा राजनीतिक दृष्टि से आजकल कम पढ़ रहे हैं. शिक्षामंत्री ने आगे जवाब दिया कि समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने वाले के लिए 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

unemployment allowance बेरोजदारी भत्ता विधानसभा सत्र chhattisgarh MLA Shivtaran Sharma छतीसगढ़ government विधायक शिवरतन शर्मा Assembly Session
Advertisment