5 ट्रिलियन इकोनॉमी तभी फायदेमंद, जब हर इंसान की बुनियादी जरूरतें पूरी हों: सीएम बघेल

इस अवसर पर उन्होंने अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए कुछ उपाय और सुझाव बताए, जिसमें उन्होंने समावेशी विकास पर ज़ोर दिया.

इस अवसर पर उन्होंने अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए कुछ उपाय और सुझाव बताए, जिसमें उन्होंने समावेशी विकास पर ज़ोर दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के 92वें वार्षिक सम्मेलन में इंडिया रोड मैप टू ए पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए कुछ उपाय और सुझाव बताए, जिसमें उन्होंने समावेशी विकास पर ज़ोर दिया. कार्यक्रम में बघेल ने कहा कि कृषकों को उनकी उपज का लाभप्रद मूल्य देना होगा ताकि बाजार में मांग में कमी न आए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में CAA और NRC का विरोध, 52 में से 44 जिलों में लगी धारा 144

साथ ही उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र की अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा. खाद्यानों के उपयोग और निराकरण हेतु वैकल्पिक तरीके अपनाने होंगे. खाद्यानों से एथेनॉल बनाने की अनुमति देने, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने, फूड पार्क की स्थापना, पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान तथा जीएसटी से राहत जैसे उपाय करने की बात कही. इस दौरान उन्होने ग्रामोद्योग, लघु वनोपजों के प्रसंस्करण, औषधि पौधों के प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग पर अधिक ज़ोर देने की आवश्यकता बताई.

कार्यक्रम में बघेल ने उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग लगाने का आह्वान करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की सहयोगात्मक उद्योग नीति है, जिसमें लचीलापन है. उन्होने कहा कि देश के विकास के लिए 5 ट्रिलियन इकोनॉमी तभी फायदेमंद है, जब हम हर एक इंसान की सभी बुनियादी जरूरतें पूरा कर सकें. प्रदेश की माओवादी समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का विश्वास जीतने का काम हमने किया है, जिससे समस्या में 50 फीसदी की कमी आई है. गरीबी और कुपोषण दूर करने का साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मुहैया कराया गया है.

छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं

बघेल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार काफी काम कर रही है. इको टूरिस्म, राम वनगमन पथ की कार्ययोजना भी बनाई गयी है. बस्तर के साथ ही सरगुजा, कोरिया आदि क्षेत्रों में भी पर्यटन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Chattisgarh
      
Advertisment