Advertisment

छत्तीसगढ़: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया, झूठ बोलने वाला ATM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज रायगढ़ पहुंचे. यहां खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले में उन्होने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का एटीएम है. जिस प्रकार एटीएम में कार्ड डालने पर रुपए निकलते हैं उसी प्रकार कांग्रेस का बटन दबाने से झूठ निकलता है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया, झूठ बोलने वाला ATM

अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज रायगढ़ पहुंचे. यहां खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले में उन्होने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का एटीएम है. जिस प्रकार एटीएम में कार्ड डालने पर रुपए निकलते हैं उसी प्रकार कांग्रेस का बटन दबाने से झूठ निकलता है. शाह ने कहा कि राहुल बाबा की चार पुस्तों ने जो काम नहीं किया उसे भाजपा ने किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोगों को पर्याप्त बिजली भी नही दी थी. भाजपा के आते ही यहां सभी को 24 घंटे बिजली मिल रही है. शाह ने खरसिया विधानसभा के प्रत्याशी ओपी चौधरी के लिए कहा कि इन्होंने कलेक्ट्री छोड़ कर भाजपा प्रवेश किया है. ये मेरे घर आए थे. और कहा कि पिछड़े वर्ग का और पिछड़े छेत्र के लिए काम करना चाहते हैं. तभी मैने कहा था कि ये जहां से भी चुनाव लड़ेंगे में जरूर वोट मांगने जाऊंगा और आज में यहां आपके पास आया हूं.

Source : NEWS STATE

rahul gandhi congress chhattisgarh BJP amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment