छत्तीसगढ़ : बंद पेपर मिल की सफाई करने गए लोग अचानक पड़े बीमार, जांच में जुटी फोरेंसिंक टीम

मिल को दोबारा शुरू करने के लिए यहां से कूड़े को हटाया जा रहा था. घटना बुधवार रात एक ग्रामीण इलाके में स्थित शक्ति पेपर्स मिल में हुई. मिल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

मिल को दोबारा शुरू करने के लिए यहां से कूड़े को हटाया जा रहा था. घटना बुधवार रात एक ग्रामीण इलाके में स्थित शक्ति पेपर्स मिल में हुई. मिल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
police phone 39 3

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

छत्तीसगढ़ के कोयला समृद्ध रायगढ़ जिले में एक बंद पेपर मिल में सफाई करने के दौरान कम से कम सात लोगों की तबीयत खराब हो गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल को दोबारा शुरू करने के लिए यहां से कूड़े को हटाया जा रहा था. घटना बुधवार रात एक ग्रामीण इलाके में स्थित शक्ति पेपर्स मिल में हुई. मिल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से लोगों में गुस्सा है, जहां करीब 60 गरीब परिवार रहते हैं. फोरेंसिंक टीम हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में लगातार जारी है कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या 3252 पहुंची

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "एक खुले टैंक से सात मजदूर पेपर के कचरे को निकाल रहे थे. उसी दौरान उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए राजधानी ले जाया गया है."

वहीं एक कर्मचारी को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल सभी मदद मुहैया कराने के आदेश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh corona
      
Advertisment