/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/13/ied-chhattisgarh-91.jpg)
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईडी बरामद किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने साजिश के तहत भारी मात्रा में आईईडी बिछा रखी थी. लेकिन जवानों ने स्थिति भांपते हुए सावधानी से काम लिया और समय रहते ही इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को विफल कर दिया.
Sukma: Security forces recovered a 20 kg improvised explosive device (IED) near Timelvada under Chintagupha police station limits.The IED was diffused by the security forces. #Chhattisgarhpic.twitter.com/kEBK23UzrY
— ANI (@ANI) September 13, 2019
सुकमा के तिमेलवडा के पास सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लगभग 20 किलो आइइडी विस्फोटक बरामद किया. बरामद हुए 20 किलोग्राम विस्फोटकों को सबसे पहले सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया. बताया जा रहा है कि यह जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने साजिश रची थी ये आईईडी जवानों पर हमला करने की नीयत से यहां रखा गया था. यह क्षेत्र चिंतागुफा पुलिस स्टेशन के तहत आता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो