छत्तीसगढ़ः 11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, हड़कंप

11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के स्कूल हॉस्टल में बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ः 11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, हड़कंप

11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, हड़कंप( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के स्कूल हॉस्टल में बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मामले मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट को निलंबित कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात से हैरान है कि हॉस्टल प्रशासन को इसकी जानकारी कैसे नहीं मिली.

Advertisment

मामला दंतेवाड़ा जिले के पटरास के एक स्कूल हॉस्टल का है. शनिवार को 11वीं में पढ़ने वाली एक स्कूल छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया. मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया. दंतेवाड़ा की डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि यह बेहद हैरान करने वाला मामला है. इसमें हॉस्टल प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है. ऐसे कैसे हो सकता है कि हॉस्टल प्रशासन को इसकी जानकारी न हो. इस मामले में हॉस्टल की सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले छात्रा को हॉस्पीटल भी ले जाया गया था. इस मामले में मेडिकल स्टाफ भी जांच के दायरे में हैं.

पुलिस ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी है. पुलिस के कहना है कि नवजात को छात्रा के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले एक लड़के के साथ पिछले दो साल से संबंध थे.

Source : News Nation Bureau

Dantewada News Dantewada Police school hostel student give birth
      
Advertisment