New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/15/chattisgarh-71.jpg)
मांगेलाल अग्रवाल (फोटो- ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शख्स की गिरफ्तारी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी से बात कर कार्रवाई पर आपत्ति जाहिर की जिसके बाद अब मांगेलाल के खिलाफ लगा देशद्रोह का आरोप हटा लिया गया
मांगेलाल अग्रवाल (फोटो- ANI)
सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक श्ख्स ने बिजली कटौती को लेकर अफवाह फैलाई थी जिसके बाद उसे देशद्रोह के आरोप में 13 जून को गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स का नाम मांगेलाल अग्रवाल बताया जा रहा है. शख्स की गिरफ्तारी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी से बात कर कार्रवाई पर आपत्ति जाहिर की जिसके बाद अब मांगेलाल के खिलाफ लगा देशद्रोह का आरोप हटा लिया गया.
Mangelal Agarwal, who was arrested on sedition charges on 13June for allegedly spreading rumours on social media over power cuts, in Rajnandagaon, says," Chhattisgarh CM Bhupesh Bhagel has played a big role in helping me after which sedition charges against me were withdrawn." pic.twitter.com/FYxuaMpTEw
— ANI (@ANI) June 15, 2019
सीएम के कदम के बाद मांगेलाल का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएम की मदद की मेरे ऊपर देशद्रोह के आरोप हटा लिए गए. इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, 'मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पक्षधर हूं.' इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे भी अभिव्यक्ति के दौरान संयम बरते. देशद्रोहके आरोप हटाए जाने के बाद मांगेलाल के खिलाफ अब दूसरी धाराओं के तहत कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: शामली: पत्रकार की पिटाई की जांच करेगी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम, CBI जांच की होगी मांग
बता दें, गुरुवार को सोशल मीडिया पर बिजली कटौती को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में राजनांदगांव जिले के मुसरा डोंगरगढ़ निवासी मांगेलाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. इतना ही नहीं शख्स पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था जिसके बाद से बवाल खड़ा हो गया था. दरअशल इस इस मामले में मांगेलाल ने एक बिजली कटौती को लेकर वीडियो वायरल कर दिया था जिसके बाद से कुछ लोगों का कहना था कि बिजली कटौती का मुद्दा लोगों के सामने उठाया गया इसलिए शख्स के खिलाफ ये कार्रवाई हुई. वहीं पुलिस ने इस वीडियो को अफवाह करार दिया था. हालांकि बाद में सीएम भूपेश बघेल की आपत्ति जताने पर और शख्स के खिलाफ देशद्रोह का कोई सबूत न मिलने पर उस पर से ये धारा हटा ली गई.