छत्तीसगढ़ के तीसरे सीएम बने भूपेश बघेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. भूपेश बघेल प्रदेश के पांचवें मुख्यमंत्री होंगे. पहुंचने लगे कांग्रेस के बड़े नेता

रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. भूपेश बघेल प्रदेश के पांचवें मुख्यमंत्री होंगे. पहुंचने लगे कांग्रेस के बड़े नेता

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के तीसरे सीएम बने भूपेश बघेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भूपेश बघेल ने ली सीएम पद की शपथ

रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.  भूपेश बघेल प्रदेश के पांचवें मुख्यमंत्री होंगे. बघेल के साथ टीएस सिंहदेव भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि, सुबह से जारी बारिश के चलते समारोह स्थल बदल दिया गया है. पहले शपथ ग्रहण साइंस कॉलेज मैदान में होना था, जो कि अब बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में होगा. यहीं पर शपथ ग्रहण समारोह होगा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी ने पुष्टि कर दी है.

Advertisment

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणामों के ऐलान के बाद छठवें दिन भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री के रूप में तय हो गया. रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को मुख्यमंत्री चुना गया. बघेल बतौर सीएम सोमवार शाम करीब 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की रेस में बघेल के अलावा टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरण दास महंत थे. भूपेश बघेल का सियासी सफर काफी रोमांचक और उठा-पटक वाला रहा है. वहीं अपने राजनीतिक सफर में बघेल एक बार जेल भी गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Chattisgarh Cm Chattisgarh swearing ceremoney bhupesh-baghel Chattisgarh Live Updates Swearing Ceremoney
Advertisment