logo-image

CGPSC Admit Card 2020: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा का एडिमट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

सीजीपीएससी रायपुर ने राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

Updated on: 01 Feb 2020, 12:57 PM

छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. सीजीपीएससी रायपुर ने राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in से डाउनोलड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : चीन से लौटे दो भारतीय छात्रों को अस्पताल में किया गया भर्ती

9 फरवरी को हीनी है परीक्षा

सीजीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी 2020 को राज्य के 16 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करने जा रहा है. सीजीपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम 2020 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.

आयोग द्वारा 23 जनवरी 2020 को जारी नोटिस के अनुसार, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र जिन जिलों में होंगे उनमें – सरगुजा (अंबिकापुर), बैकुण्ठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग (भिलाई), दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़ एवं राजनांदगांव शामिल हैं.