Chhattisgarh: फांसी के फंदे पर झूला लैब टेक्नीशियन, मौके से सुसाइड नोट बरामद

Durg News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक लैब टेक्नीशियन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसका शव कॉलेज परिसर की लैब में लटकता हुआ मिला था. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
durg suicide

durg suicide Photograph: (social)

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई में 52 साल के एक सरकारी लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. खूबचंद बघेल पीजी शासकीय महाविद्यालय में काम करता था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार मृतक का शव कॉलेज परिसर की लैब में फंदे पर लटका पाया गया था.

Advertisment

भूतपूर्व सैनिक था मृतक

मिली सूचना के मुताबिक मृतक की पहचान त्रिमूर्ति रामटेक के रूप में हुई है. पुलिस की मानें तो जिस स्थिति में लाश फंदे पर लटकती मिली है, उससे मामला खुदकुशी का लग रहा है. पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा. वहीं मृतक के आत्मघाती कदम की सूचना उसके परिजनों को दी गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक भूतपूर्व सैनिक था. भूतपूर्व सैनिक कोटे से चार – पांच साल पहले उसकी नौकरी असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर भिलाई-3 कॉलेज में लगी थी. कुछ समय पहले उसे पदोन्नति मिली थी.

आर्थिक तंगी से था परेशान

पुलिस पूछताछ में मृतक के बेटे ने बताया कि त्रिमूर्ति पर बैंक का लोन था, जिसके कारण वह आर्थिक तंगी और तनाव में थे. प्रारंभिक जांच में  एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपने कर्ज और आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है. वहीं, पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

सीएसपी का आया बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक लैब टेक्नीशियन सुबह अपने घर से बाल कटवाने के नाम पर बाहर निकाला था. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. इसी बीच कॉलेज के साइंस लैब में उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. फिलहाल, इस पूरे मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ऐसे में अब जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CG News Durg News state news Bhilai Bhilai News state News in Hindi
      
Advertisment