छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन रोकने के लिए घाटों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया सख्त कदम, जोगी कांग्रेस के नेता ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन रोकने के लिए घाटों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी

छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन को रोकने के लिए भूपेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए अब घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिससे रेत माफिया पर कड़ी नजर रखी जा सके. जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने सदन में रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए जिससे पंचायतों का हित बरकरार रहे.

Advertisment

इसके बाद जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि रेत माफिया छत्तीसगढ़ में काफी पावरफुल हैं. जैसे ही पंचायत से सीएमडीसी के हाथों में रेत खनन की जिम्मेदारी दी गयी है. वो अपने-अपने घाट छांटकर रख लिये हैं. गैंगवार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिये.जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि रेत खदानों में सीसीटीवी कैमरे लगायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भी कोशिश की जायेगी की रेत की कीमत नहीं बढ़े. लोडिंग में रिवर्स बिडिंग किया जाएगा. इससे दाम नहीं बढ़ेगा

Source : News Nation Bureau

भूपेश बघेल congress C.C.T.V chhattisgarh bhupesh-baghel रेत खनन कांग्रेस प्रमोद शर्मा raipur Mining pramod sharma
      
Advertisment