/newsnation/media/media_files/2025/01/22/DZwKPT4qFlzhTWKy3fi0.jpg)
gariaband naxallites Photograph: (Social)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच 19 जनवरी से जारी मुठभेड़ में अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच चुकी है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मौके से तलाशी के दौरान दो और नक्सलियों के शव मिले हैं. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी शामिल है. मृतक की पहचान सीपीआई (माओवादी) नेता रामचंद्र रेड्डी उर्फ जयराम के रूप में हुई है. वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का रहने वाला था.
ओड़िशा सीम पर शुरू हुई थी मुठभेड़
यह मुठभेड़ 19 जनवरी की रात छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के कूलरिघाट रिजर्व फॉरेस्ट में शुरू हुई. इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट और ओडिशा पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त रूप से भाग लिया.
एक करोड़ का इनामी नक्सली हुआ ढेर
बता दें कि रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने 21 जनवरी को गरियाबंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एक टॉप लीडर ढेर हुआ है. मारे गए नक्सली की पहचान रामचंद्र रेड्डी उर्फ जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है. वह सीपीआई माओवादी विंग के केंद्रीय समिति का सदस्य था, जो कि कक्षा 10वीं तक पढ़ा हुआ है.
ये है मृतकों की पहचान
इस ऑपरेशन को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत नक्सलियों में एक नक्सली की पहचान रामचंद्र रेड्डी उर्फ जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है. वह सीपीआई माओवादी विंग के केंद्रीय समिति का सदस्य था. उसके ऊपर एक करोड़ का इनाम घोषित था. वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का रहने वाला था. मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
ओडिशा और छत्तीसगढ़ की टीमें थी शामिल
गौरतलब है कि इस एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीम भी शामिल थी, जिसमें ई-30 (गरियाबंद जिला पुलिस इकाई), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल रहे. बुधवार को 14 नक्सलियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल भेजा गया था.