Chhattisgarh Crime News: 'तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया था', हत्या कर बाप ने बेटी को किया कॉल, खटिया से बंधा मिला शव

Bilaspur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपनी भाभी की हत्या कर देता है. उसके बाद खटिया से उसकी लाश को बांध देता है. हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Bilaspur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपनी भाभी की हत्या कर देता है. उसके बाद खटिया से उसकी लाश को बांध देता है. हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bilaspur murder case

bilaspur murder case(representative image) Photograph: (Social)

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक देवर ने अपनी भाभी को मारकर उनके शव को खटिया से बांध कर रख दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी बेटी को फोन कर कहा कि उसने हत्या कर दी है और वह खुद भी अपनी जान देने वाला है. ये रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना जिले के सीपत थाा क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार ये मामला पूरा अवैध संबंध से जुड़ा है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

इस घटना को लेकर सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान सूरज बृजवासी के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि खैरा गांव की रहने वाली मृतका राजकुमारी बर्मन की शादी तेलसरा के रामलाल वर्मन से हुई थी. 38 वर्षीय राजकुमारी बर्मन शादी के करीब 8 साल बाद अपने पति और बच्चों को लेकर अपने मायके खैरा रहने आ गई थी. सालभर पहले ही रामलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद देवर सूरज बृजवासी के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया.

मायके पहुंचा देवर

अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक महिला का देवर सूरज बृजवासी उससे मिलने के लिए घर आया था. उस दौरान बच्चे घर में नहीं थे, जिसके बाद अफेयर को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद सूरज ने खटिया में बांधकर उसकी हत्या कर दी. बच्चे जब स्कूल से वापस आए तो उन्होंने मां को इस अवस्था में देखा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस वारदात के बारे में सूचित कर दिया.

हत्या के बाद बेटी को किया फोन

आरोपी ने हत्या के बाद अपनी बेटी को फोन किया और कहा कि तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया था, इस कारण उसकी हत्या कर दी है. अब वो भी आत्महत्या करने वाला है. उसकी तलाश मत करना. इसके बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त को भी फोन किया और कहा कि वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है. फिलहाल, हत्या का आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: वक्फ बोर्ड का आदेश, मस्जिदों को देना होगा कमाई का ब्योरा, ऑडिट न होने पर होगी जेल

Chhattisgarh news in hindi CG News In Hindi state news CG News MPCG News In Hindi state News in Hindi
Advertisment