बीजापुर में नक्सलियों का आतंक, मुखबिर बताकर बेरहमी से ले ली युवक की जान

Chhattisgarh Crime: बीजापुर में नक्सलियों ने एक 25 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था.

Chhattisgarh Crime: बीजापुर में नक्सलियों ने एक 25 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Naxal attack

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली. यहां एक 25 साल को युवक को बेरहमी से गला घोंटकर मार डाला. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था. पुलिस ने रविवार को नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि की है.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुम्मेश कुंजाम के रूप में हुई है, जो डालेर गांव का निवासी था. उसका शव भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका-टिंडोड़ी मार्ग पर रविवार सुबह बरामद किया गया.

मौके से पर्चे बरामद

मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि नक्सलियों ने कुंजाम का गला घोंटकर उसको मार डाला. घटनास्थल पर भैरमगढ़ क्षेत्रीय समिति के प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा छोड़े गए पर्चे भी बरामद हुए हैं. इन पर्चों में कुंजाम पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का जिक्र किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है. नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

50 से अधिक लोगों की ले चुके हैं जान

बता दें कि इस साल बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा 50 से अधिक लोगों की हत्या की जा चुकी है. बस्तर संभाग में सात जिले शामिल हैं, जिनमें बीजापुर भी एक है. नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन नक्सली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

फिलहाल, स्थानीय लोगों में कुम्मेश कुंजाम की हत्या के बाद से डर बैठ गया है. इतना ही नहीं सभी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे नक्सलियों के किसी भी प्रकार के दबाव में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जा सके.

chhattisgarh Bijapur Naxalites CG News Bijapur Naxal Bijapur Naxal Attack
Advertisment