Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ जारी है. यह एनकाउंटर बीजापुर के तोड़का क्षेत्र में जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं. .
ये भी पढ़ें: Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मुठभेड़ DRG और STF जवानों के संग जारी है. यह इलाका बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके में मौजूद है. सभी मारे गए नक्सलियों के पास आटोमेटिक हथियार मिले हैं. इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के वेस्ट बस्तर कमेटी- कंपनी नंबर 2 बटालियन के 8 काडरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं रुक-रुककर फायरिंग जारी है.
डिग्गी जंगल में 14 नक्सली मारे गए थे
कुछ दिनों पहले गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में 14 नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ और कोबरा युनिट के जवान घायल हुए थे. 14 नक्सिलयों के शव और हथियार बरामद किए गए थे. आपको बता दें कि बीजापुर में इस साल 17 जनवरी को भी एक मुठभेड़ हुई थी. इसमें 17 नक्सली मारे गए थे. यह काफी बड़ा एनकाउंटर था. इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग बस्तर आईजी और सीआरपीएफ आईजी कर रहे थे. यह मुठभेड़ गई घंटों तक चली. इसमें कई जवान घायल हो गए थे.
साल 2024 में मुठभेड़
22 नवंबर 2024 को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 माओवादियों को मार गिराया. वहीं 16 नवंबर 2024 को बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सली ढेर हुए थे. इस तरह 4 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों को अबूझमाड़ के जंगलों में मार गिराया था.
माओवादी से मुठभेड़ जारी
एएसएपी चंद्रकांत गवर्नना ने की पुष्टि कि, डीआरजी एसटीएफ कोबरा और सीआरपीएफ 222 की संयुक्त टीम माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी। ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सुबह से संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। 08 नक्सलियों के मारे जाने ओर आधुनिक हथियार समेत सामग्री बरामद होने की खबर है।