मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा निर्णय: छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की रेल यात्रा का किराया देगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य के परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर एवं नोडल अधिकारी (रेलवे) श्री श्याम सुंदर गुप्ता को पत्र लिखकर राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की वापसी के लिए श्रमि

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Bhupesh Baghel

Bhupesh Baghel( Photo Credit : News State)

एम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के श्रमिक जो लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, की घर वापसी के लिए अहम फैसला लेते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन द्वारा छत्तीसगढ़ लाने पर उनकी यात्रा किराया का व्यय भार राज्य सरकार वहन करेगी. मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य के परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर एवं नोडल अधिकारी (रेलवे) श्री श्याम सुंदर गुप्ता को पत्र लिखकर राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन हेतु यथोचित आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने की एम्स रायपुर के ऊपर फूलों की वर्षा, लगे 'भारत माता की जय' के नारे

परिवहन आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा कि कोविड-19 के तहत भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में तृतीय लॉकडाउन के तहत 4 मई से दो सप्ताह की प्रभावी अवधि तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूर-श्रमिक जो अन्य राज्यों में फंसे है, उन मजदूरों-श्रमिकों को रेल सुविधा के माध्यम से लाने हेतु राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मजदूरों-श्रमिकों को अन्य राज्य से छत्तीसगढ़ आने रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल रेल सुविधा प्रदाय करने पर, उनके यात्रा किराये का व्यय भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा. इस संबंध में यथोचित आवश्यक आगामी कार्यवाही करते हुए, अवगत कराने का कष्ट करें.

Source : News State

labour COVID corona
      
Advertisment