Advertisment

भूपेश का साध्वी पर निशाना- 'गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाली महिला संसद में जाना चाहती है'

लोकभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में गोडसे के देशद्रोही और देशभक्त होने की बहस तेज हो गई है. बृहस्पतिवार को भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
भूपेश का साध्वी पर निशाना- 'गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाली महिला संसद में जाना चाहती है'

भूपेश बघेल (ट्विटर)

Advertisment

लोकभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में गोडसे के देशद्रोही और देशभक्त होने की बहस तेज हो गई है. बृहस्पतिवार को भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे.

जिसके बाद कांग्रेस को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वविटर पर लिखा कि 'कितना डरावना है कि महात्मा गांधी के हत्यारे को सरेआम देशभक्त कहने वाली महिला संसद में जाना चाहती है. भाजपा और आरएसएस की नीयत और असलियत सामने आ गई है.'

यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे, देखें Video

साध्वी पर निशाना साधते हुए भोपाल से ही कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा था कि मोदी जी, अमित शाह जी और राज्य की भाजपा को साध्वी के बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. मैं साध्वी के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा था. उसका महिमा मंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है.

आपको बता दें कि कमल हासन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. जिसका नाम नाथूराम गोडसे था. बृहस्पतिवार को भोपाल (Bhopal) में जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) से पूछा गया कि कमल हासन (Kamal Hasan) ने नाथूराम गोडसे को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या करने वाला पहला हिंदू आतंकवादी (Hindu Terrorist) बताया है. इसके जवाब में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया.

यह भी पढ़ें- साध्वी पर दिग्विजय सिंह का हमला, बोले- 'गोडसे को देशभक्त बताना देशद्रोह है'

साध्वी ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोग पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. इस तरह की बयानबाजी करने वाले लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या आप नाथूराम गोडसे का समर्थन करती हैं तो साध्वी ने कोई जवाब नहीं दिया.

HIGHLIGHTS

  • कमल हासन के हिंदू आतंकवाद वाले बयान के बाद बढ़ा बवाल
  • साध्वी ने नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त
  • कांग्रेस ने बताया गांधीवादी मूल्यों का तिरस्कार

Source : News Nation Bureau

Nathuram Godse Mahatma Gandhi Lok Sabha Elections 2019 Hindu Terrorism bhopal-news sadhvi pragya on nathuram godse Pragya Singh Thakur nathuram godse news lok sabha election 2019 Kamal Hasan Terrorist
Advertisment
Advertisment
Advertisment