/newsnation/media/media_files/okPnBDwtoQbzKTq98NMD.jpg)
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां वाड्रफनगर ब्लॉक में एक 10 साल के मासूम की लाश बरामद हुई, लेकिन हालत ऐसी कि देखकर पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए. बता दें कि बच्चे का शव घर से 500 मीटर दूर नदी किनारे 10 टुकड़ों में मिला है. वहीं, इस घटना के बाद से गांव में हर कोई डरा और सहमा हुआ है. वहीं ग्रामीण इसे नरबलि से जोड़ रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा की पांच दिन पहले तोरफा गांव से घर के सामने से गायब होने की सूचना मिली थी, तभी गांव वाले उसे खोजने में लग गए थे. पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी, फिर पांच दिन बाद आज सुबह बच्चे का सिर कटा हुआ शव मिला, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया. इसके बाद बलंगी पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और हर एंगल पर सच पता लगाने की कोशिश करने लगी.
ग्रामीण जता रहे नरबलि का शक
नवरात्रों का समय चल रहा है, ऐसे में घटना को लेकर ग्रामीणों ने इस वारदात पर नरबलि की संभावना जताई है. इस तरह की क्रूरता और धार्मिक अंधविश्वास से जुड़े अपराधों ने पहले भी ग्रामीण इलाकों में भय पैदा किया है. बलरामपुर पुलिस ने शुरू की जांच
हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस भयावह घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्त में आ सके.