रायपुर: डीकेएस अस्पताल धोखाधड़ी केस में बढ़ीं पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद की मुश्किलें

पुनीत गुप्ता के खिलाफ बैंक से फर्जी तरीके से 70 करोड़ का लोन लेने की एक और शिकायत रायपुर के गोलबाजार थाने में की गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
रायपुर: डीकेएस अस्पताल धोखाधड़ी केस में बढ़ीं पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद की मुश्किलें

रमन सिंह (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 50 करोड़ की गड़बड़ी के मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अब डॉ. गुप्ता के खिलाफ बैंक से फर्जी तरीके से 70 करोड़ का लोन लेने की एक और शिकायत रायपुर (Raipur) के गोलबाजार थाने में की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने तीसरी बार खारिज की

पुलिस को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया है कि यह लोन डीकेएस अस्पताल के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक से लिया गया. इन दस्तावेजों को तैयार करवाकर लोन लेने में तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही. इस फर्जीवाड़े में बैंक के कुछ अधिकारी भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- भोपाल का सियासी अखाड़ा अब बन गया 'धर्मयुद्ध' की लड़ाई का मैदान

शुक्ला का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है, लिहाजा उन्होंने बैंक प्रबंधन से अपील की है कि इस मामले पर तत्काल गंभीरता से संज्ञान लेकर डॉ. पुनीत गुप्ता एवं अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई जाए.

यह वीडियो देखें-

Source : News Nation Bureau

Raman Singh puneet gupta dks hospital fraud case DKS hospital Raipur raipur punit gupta raman singh son in law
      
Advertisment