/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/14/article-image2-86.jpg)
राजनांदगाव में एक बड़े हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में सात लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. हादसा उस समय हुआ, जब परिवार के लोग भिलाई से राजनांदगाव लौट रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो नवरात्र के दौरान मां बमलेश्वरी के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
#Chhattisgarh: 9 members of a family who were returning to Bhilai from Dongargarh, killed in a road accident in Rajnandgaon, 3 people injured. pic.twitter.com/1OMx2Yb7zv
— ANI (@ANI) October 14, 2018
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. तुरंत ही वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से गाड़ी में से घायलों को बाहर निकाला गया. वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय तीन ने दम तोड़ दिया. घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त परिवार को सूचित कर दिया है. परिवार के लोगों के पहुंचने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
और पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के शिमला में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau