छत्तीसगढ़: रफ्तार का कहर, 10 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 7 लोग शामिल

राजनांदगाव में एक बड़े हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं.

राजनांदगाव में एक बड़े हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: रफ्तार का कहर, 10 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 7 लोग शामिल

राजनांदगाव में एक बड़े हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में सात लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. हादसा उस समय हुआ, जब परिवार के लोग भिलाई से राजनांदगाव लौट रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो नवरात्र के दौरान मां बमलेश्वरी के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

Advertisment

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. तुरंत ही वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से गाड़ी में से घायलों को बाहर निकाला गया. वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय तीन ने दम तोड़ दिया. घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त परिवार को सूचित कर दिया है. परिवार के लोगों के पहुंचने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

और पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के शिमला में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

Rajnandgaon death भिलाई राजनांदगाव chhattisgarh मौत Bhilai हादसा Road Mishap
Advertisment