logo-image

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द बनेगा कानून, SC के पूर्व न्यायाधीश आफताब आलम की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया मसौदा

समिति 16 से 18 नवंबर के बीच राज्य का दौरा करेगी और मसौदा पर पत्रकारों, उनकी यूनियनों तथा आम लोगों के सुझाव और प्रतिक्रिया दर्ज करेगी

Updated on: 11 Nov 2019, 11:01 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जल्दी ही पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. बयान के अनुसार प्रस्तावित कानून का मसौदा उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आफताब आलम की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है. इसमें कहा गया है, ‘‘राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा.’’ यह समिति 16 से 18 नवंबर के बीच राज्य का दौरा करेगी और मसौदा पर पत्रकारों, उनकी यूनियनों तथा आम लोगों के सुझाव और प्रतिक्रिया दर्ज करेगी. प्रस्तावित कानून के मसौदे के अनुसार इसे छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी संरक्षण अधिनियम कहा जाएगा. भाषा अविनाश उमा उमा