सुकमा में खूंखार महिला नक्सली ने किया सरेंडर, एक लाख का था सिर पर इनाम

आत्मसमर्पण करने वाली इस महिला कि सिर पर एक लाख का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है यह एक संगठन में काफी सक्रिय हुआ करती थी. उसने पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष सरेंडर किया है.

आत्मसमर्पण करने वाली इस महिला कि सिर पर एक लाख का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है यह एक संगठन में काफी सक्रिय हुआ करती थी. उसने पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष सरेंडर किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sukma naxal surrender

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक खूंखार महिला नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाली इस महिला कि सिर पर एक लाख का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है यह एक संगठन में काफी सक्रिय हुआ करती थी. उसने पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष सरेंडर किया है. यह महिला नक्सली थाना गोलापल्ली, मरईगुड़ा, किस्टाराम और चिंतागुफा क्षेत्र की नक्सल गतिविधियों में शामिल थी.

Advertisment

इसलिए छोड़ना पड़ा संगठन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना का तो प्रभाव पड़ा ही था बल्कि यहां अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सली हिंसा ने भी नक्सली संगठन में सक्रिय 01 महिला नक्सली को आत्मसमर्पण करने के लिए मजूबर कर दिया.

ये था पुलिस का जारी प्रेस नोट

आत्मा समर्पित महिला नक्सली संगठन में एक लाख इनामी सिंघनमड़गू आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्षा पदाम सोमे पिता स्व.नंदा, 29 वर्ष निवासी छोटेकेड़वाल थाना चिंतलनार जिला सुकमा ने  नक्सल संगठन छोड़ दिया. अब उसने समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से आज 06 नवंबर बुधवार को बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में निरीक्षक अविलाश टण्डन, प्रभारी डीआरजी जिला सुकमा एवं उप निरीक्षक निरंजन वराड डीआईजी रेंज सुकमा शामिल थे.

पुनर्वास नीति के तहत मिलेगी सहायता 

उक्त महिला नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में आरएफटी सुकमा सूचना शाखा ने विशेष भूमिका निभाई थी. उक्त आत्मसमर्पित महिला नक्सली को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधा मिलेगी.

raipur-news Chhattisgarh Naxal news ambikapur news sukma CG News Chhattisgarh Naxal Jagdalpur news
      
Advertisment