बीजापुर में देर रात उस वक्त खुशियां मातम में बदल गयी, जब एक बारातियों से भरी गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में अब तक 8 बारातियों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा बाराती और पिकअप सवार बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घायलों को भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- ड्यूटी के लिए थाने जा रहा था इंस्पेक्टर, रास्ते में ही तेज रफ्तार हाइवा ने मार दी टक्कर, मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी गाड़ी गीदम से बीजापुर की तरफ जा रही थी, जबकि पिकअप गाड़ी बीजापुर से गीदम की तरफ जा रही थी. दोनों गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. टक्कर के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. यह घटना बुधवार रात 11 बजे के आसपास घटी है.
यह भी पढ़ें- थ्रेसर पर काम कर रहा था युवक, तभी मशीन ने खींच लिए दोनों हाथ, फिर ये हुआ...
हादसे की सूचना पर बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी आधी रात में घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है. घटना नेसलनार के करीब बताई जा रही है.
यह वीडियो देखें-